गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन

कर्नलगंज-गोंडा। कटराघाट सरयू तट स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा/ गंगा आरती व संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित मां सरयू के आरती कार्यक्रम में सबसे पहले दीपदान किया गया, पूरा घाट दीपों के प्रकाश से जगमगा उठा। उसके बाद बरखंडीनाथ महादेव मंदिर के महंथ सुनीलपुरी, बाबा कौशलदास सहित सप्त विद्वानो के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, भवानी भीख शुक्ला, भाजपा नेता विष्णु देव सिंह, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, अशोक सिंह, पूर्व नपाप अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ला, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, एसडीओ सुदर्शन, आरओ ओ. पी. लाल श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर महेंद्र जायसवाल वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय सहित भारी संख्या में लोगों ने मां सरयू की भव्य आरती किया। साथ ही नदी को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रिये विधायक अजय सिंह ने मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर होते हुये सरयू घाट तक सड़क का निर्माण कराने व परिसर में दो हाईमास्ट लाइट स्थापित कराने के साथ घाट का सौंदरीकरण कराने की घोषणा की। सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह दोनों तरफ घाट परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से सौंचालय का निर्माण कराने की घोषणा की। रामचंद्र, सूरज सिंह, अमित सिन्हानिया , मुकेश वैश्य, अनिल गुप्ता, चंद शेखर गोस्वामी, हितेश सिंह, जोगिंदर सिंह जानी, ओपीलाल, नंद गोपाल श्रीवास्तव, श्यामू तिवारी, परवेश गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग आरती कार्यक्रम में सामिल रहे।