उत्कृष्ठ कार्य करने वाली शिक्षिका को किया सम्मानित

गोण्डा – हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय लालबहादुर पुरवा का रहा जलवा बुधवार को रायल पैलेस गोण्डा में आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के अंतर्गत TLM मेला आयोजित किया गया, जिसमें सत्र 2022-23 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक,शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी महोदया,डायट प्राचार्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद से आये समस्त शिक्षकों के TLM का निरीक्षण किया। इस दौरान विकास खण्ड नबाबगंज के प्राथमिक विद्यालय लालबहादुर पुरवा के TLM को मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई,और प्रधानाध्यापिका शालिनी श्रीवास्तव को उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।