लालगंज, प्रतापगढ़। चैत्र नवरात्र की नवमी को देवी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलो पर श्रद्धालुओं को सुबह से ही हवन पूजन मे रमे देखा गया। वही घरो मे भी कलश स्थापना को लेकर हवन व पूजन मे श्रद्धालु मां की आराधना को लेकर भक्तिमय वातावरण मे दिखे। बाबा घुइसरनाथ धाम में मंदिर के महंत मयंक भाल गिरि के संयोजन मे हुए सामूहिक हवन पूजन मे श्रद्धालुओं को उल्लास मे देखा गया। लालगंज के हरिहरमंदिरम मे भी रामचंद्र शुक्ल व अशोक तिवारी के संयोजन मे देवी की आराधना को लेकर हवन पूजन मे श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुई दिखीं। वहीं सगरा सुंदरपुर बाजार मे मां धमसा के मंदिर में बुधवार की रात देवी जागरण मे श्रद्धालु उमडे दिखे। कार्यक्रम में मां काली तथा शिव ताण्डव व राधाकृष्ण एवं सुदामा कृष्ण की आकर्षक झांकिया देख भी देवी भक्त मंत्रमुग्ध दिखे।
लोकगायक शंभूनाथ मोदनवाल का चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे भक्ति गीतों पर भी लोग मां के जयकारे मे मगन हो उठे। कार्यक्रम का संचालन रामभवन वर्मा त्यागी ने किया। कार्यक्रम मे पं. विनोद पाण्डेय, भगेलू तिवारी, सरदार इंद्रजीत सिंह, कुलदीप शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि श्यामजी जायसवाल, कपिल तिवारी, रामनयन वर्मा, पवन तिवारी, रमाशंकर तिवारी, प्रभाशंकर शुक्ल, अंश शुक्ल आदि की सराहनीय सहभागिता दिखी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal