गोदाम से सीधे कोटेदार तक पहुंचना चाहिए पूरा राशन – डीएम

  गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था एवं खाद्य विभाग की जिला स्तरीय गठित सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिलाधिकारी द्वारा कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के उठान एवं वितरण, खाद्यान्न की गुणवत्ता, बाल पोषाहार, एमडीएम, प्रवर्तन कार्यवाही, प्रचलित राशन कार्ड, निरस्त किए गए राशन कार्ड, आधार सीडिंग की कार्य प्रगति, उचित दर दुकानों का निलंबन, आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी करने, छूटे हुये पेंशन धारकों के राशन कार्ड जारी करने, विगत 6 माह से राशन न उठान करने वाले कार्ड धारकों की स्थिति, फोर्टिफाइड राइस संबंध में दुकानों पर सूचना प्रदर्शन आदि के संबंध में समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बेवजह किसी दुकान को निलंबित ना किया जाए। रिक्त पड़ी दुकानों को चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कोटेदार तक पर्याप्त मात्रा में राशन पहुंचे। 

       उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुरूप पात्रों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाय। शासन की मंशा के अनुरूप जिला स्तर, ब्लाक स्तर व ग्राम स्तर पर खाद्य एवं रसद विभाग की सतर्कता समितियों को क्रियाशील रखते हुए पात्रों को खाद्यान्न व अन्य अनुमन्य सामग्रियों की उपलब्धता करायी जाय। केंद्र व प्रदेश सरकार पात्रों को खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए संजीदा है, लिहाजा खाद्यान्न आपूर्ति समय से करने की सभी व्यवस्थाएं की जाएं और परिषदीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के अलावा बाल विकास एवं पोषाहार विभाग द्वारा संचालित पौष्टिक आहार की व्यवस्था नियमानुसार की जाय।
     जिलाधिकारी ने डीएसओ एवं डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। परिवहन ठेकेदारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न कोटेदारों की दुकानों तक ही पहुंचाना पड़ेगा। फिर चाहे वो दुकान संकरी गली के अंदर ही क्यों नहीं हो। एफसीआई गोदाम से कोटेदार की दुकान तक बीच में किसी भी तरह का उतार चढ़ाव नहीं होना चाहिये। किसी भी कोटेदार को तय मात्रा से कम राशन नहीं मिलना चाहिए। सप्लाई इंस्पेक्टर व मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्राप्त राशन की मात्रा व गुणवत्ता को चेक करें। यदि कोई इसमें लापरवाही बरतता है तो  खिलाफ कार्रवाई की जाए।

 जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी कोटेदार को राशन मिलने आज में कोई समस्या हो तो वह जनपद के कंट्रोल रूम नंबर 7839565037 पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित करें।