अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार
गोण्डा। सोशल मीडिया पर थाना वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक लड़के का अवैध तमंचे का प्रदर्शन करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह लड़का रौब जमाने के लिए असलहा का प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा लेते हुए तत्काल प्र0नि0 वजीरगंज को कार्यवाही कर अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने व उस अवैध तमंचे को बरामद करने के लिये कड़े निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस ने अवैध तमंचे का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त राज बरवार को मुखबिर खास की सूचना पर तालुक पुरवा डुमरियाडीह से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से 01 अवैध तमंचा 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज द्धारा मु0अ0सं0- 155/23, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत का उसे जेल भेज दिया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal