गोंडा। प्रदेश के लोकप्रिय योगी शासन में सभी प्रशासनिक अधिकारी कानून व्यवस्था पर जीरो टारलेंस के तहत कार्य कर रहे हैं वही बडगांव क्षेत्र के अंतर्गत सतई पुरवा में शराब के दबंग ठेकेदार ने हद करते हुए बिना अनुमति के रिहायशी क्षेत्र में देसी शराब की दुकान खोलकर शराब की बिक्री भी शुरू कर दी है। जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और क्षेत्रवासियों ने भाजपा सदर विधायक प्रत्येक भूषण शरण सिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी से मिलकर प्रकरण की लिखित एवं मौखिक जानकारी देकर दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने का आग्रह किया है।
जिस पर आबकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग से उक्त दुकानदार द्वारा वहां पर शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं ली है और शराब दुकानदार को अविलंब शराब की दुकान बंद किए जाने के आदेश के बावजूद शराब ठेकेदार द्वारा दुकान नहीं बंद किया गया। बिना आबकारी विभाग के अनुमति के लाइसेंस धारी विजयलक्ष्मी द्वारा ही दुकान खोली गई है। शराब के दुकान के आस पास सैकड़ों संभ्रांत लोग निवास करते हैं तथा कुछ ही दूरी पर मंदिर मस्जिद एवं रजिस्टर्ड मदरसा भी है। जिससे शांति भंग होने की आशंका है और सामने ही रेलवे की भूमि एवं रेलवे कॉलोनी है जहां पर रेलवे कर्मचारी रहते हैं खाली पड़ी जमीन पर बच्चे खेलते हैं तथा मोहल्ले के लोगों द्वारा समय-समय पर छोटे-मोटे कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है शराब की दुकान खोलने से जहां एक और संभ्रांत परिवार पर असर पड़ेगा वहीं पर मंदिर एवं मस्जिद तथा मदरसा आने जाने वाले सैकड़ों भक्त जनों एवं नमाजियों की पूजा एवं नमाज में अनवरत व्यवधान उत्पन्न होता रहेगा। जबकि क्षेत्रवासियों के छोटे-छोटे बच्चे एवं परिजनों पर शराब की दुकान खोलने से बहुत ही गहरा असर पड़ेगा। अक्सर विवाद होता रहेगा बडगांव क्षेत्र के अंतर्गत सतई पुरवा के दर्जनों नागरिकों ने देवीपाटन मंडल के संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है अन्यथा वे लोग अपने परिवार के भविष्य, मंदिर, मस्जिद मदरसे की रक्षा सुरक्षा हेतु धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
विरोध करने वालों में मस्जिद सदर मोहम्मद मेहताब, सोनू, मारूफ अली, पवन जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, सभासद प्रत्याशी सुरेश कुमार, अजय मिश्रा, अनिल गुप्ता, मीरा जायसवाल, इकबाल,मीरकासिम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। विधायक व आबकारी अधिकारी के द्वारा कार्यवाही किए जाने की बात करने के बाद भी स्थित जस की तस बनी हुई है। अनवरत देसी शराब की दुकान खोलकर ठेकेदार द्वारा बिक्री जारी है। पूरे मोहल्ले वासी सहमे हुए हैं सोच रहे हैं कि न्याय के लिए कहां जाएं, फिलहाल मोहल्ले वासी कल सोमवार को जिला अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर अपनी फरियाद रखेंगे।
