दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिओम तिवारी की अध्यक्षता में जी 20 कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की गई l
मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल ने कहां की इस बार जी 20 समूह की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अध्यक्षता का दायुत्व भारत को सौपा गया है l प्रधानमंत्री ने इस ध्येयपथ के साथ ही एक और कार्यक्रम का सम्मलेन कर युवा जोश को और अधिक ऊर्जावान सकरात्मक नवाचार व सार्थकता से जोड़ने की पहल की है l जिला मीडिया प्रभारी बब्बू शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री की युवा सोच व युवा के प्रति सोच दोनों का ही सकरात्मक घोतक है l उक्त कार्यक्रम में महामंत्री राना प्रताप सिंह, पवन आजाद,जिला उपाध्यक्ष वाशुकीनाथ मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र मिश्रा, जिला मंत्री आयुष प्रताप सिंह, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य अवध क्षेत्र शुभम कश्यप,राकेश वर्मा, आशुतोष सिंह एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal