कर्नलगंज गोंडा। क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब कीमती पशु भी सुरक्षित नही हैं। कोतवाली कर्नलगंज ग्राम कंजेमऊ निवासी नूरमोहम्मद ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें उसका पशु चुराने वाले चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। पीड़ित नूर मोहम्मद ने बताया कि शनिवार की शाम वह अपने पशु को चारा भूसा खिलाकर दरवाज़े पर बांध दिया। और भोजन करके परिवार के साथ सो गया। रात्रि के समय अज्ञात चोर उसका कीमती पशु चोरी कर ले गए। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तों जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।