गोंडा_ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्थित गोण्डा रेलवे पुलिस उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह व हेड कांस्टेबल दिवाकर सिंह हेड, कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल नंदकिशोर उक्त सभी लोग रेलवे रेल संपत्ति तथा रेलवे यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्लेटफार्म नंबर एक पर लगा रहे थे गस्त कि सूचना मिली कि प्लेट फार्म नंबर 01 के बगल स्थित रेलवे लाइन के स्लीपरों में एक विशैला सांप दिखाई दे रहा है l सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी नरेन्द्र पाल व एएससआई पंकज शुक्ला ने डीएफओ को विशैला सर्प निकलने की सूचना दी l आनन फानन मे वन विभाग से रघुनाथ पांडे मोबाइल नंबर 90264 14561 तथा कामता प्रसाद यादव मौके पहुंचे और सांपों की तलाश में जुट गए काफी मशक्कत के बाद एक अत्यंत विषैला सर्प दिखाई दिया जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया आरपीएफ के सुरक्षा कर्मचारियों की मुस्तैदी व वन विभाग की टीम की कुशलता से किसी बड़े अनहोनी होने से बच सका जिसकी स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भूर भूर प्रशंसा की वन विभाग की टीम ने गंंडाइच सांप होना बताया जो दुर्लभ प्रजाति का तथा जहरीला होता है इस के काटने से मनुष्य का रक्त पानी बन जाता है तथा उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
