पी0एच0सी0 रुपईडीह में हुआ कन्या जन्मोत्सव का आयोजन

गोण्डा। महिला कल्याण विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रुपईडीह में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 अजय कुमार यादव व महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक राज कुमार आर्य, आंकड़ा विश्लेषक शिव गोविंद वर्मा, पंकज राव, सिद्धनाथ पाठक द्वारा किया गया। पी0एच0सी0 पर जन्म लेने वाली कन्याओं की मां से केक कटवाया गया तथा सभी में वितरित किया गया। डा0 अजय ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना संचालित है।

जिला समन्वयक ने कहा कि बेटा व बेटी एक समान है, इसमें भेदभाव न करें तथा अपनी बेटियों को उचित शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे शिक्षित होकर देश को अपना योगदान दे सकें। शिव गोविन्द वर्मा ने विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया तथा कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी देकर पात्र लाभार्थियों को आवेदन करने की अपील की। कार्यक्रम में पी0एच0सी0 पर जन्म लेने वाली 10 कन्याओं की मां को हिमालया बेबी किट, कपड़े वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अनुपमा त्रिपाठी उर्मिला व वीरेंद्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।