अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

गोण्डा। थाना धानेपुर द्वारा गोविन्द उर्फ भूर्रे पुत्र स्व0 मुकुन्द नि0 ग्राम विशम्भरपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 90/23, 02. संतराम पुत्र मुसई नि0 ग्राम शुकुलपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-91/23, 03. मीनादेवी पत्नी रूसे निवासिनी ग्राम पंचपुरवा मौजा पूरे सुकाली थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 92/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना मनकापुर द्वारा चन्द्रिका प्रसाद पुत्र रामफेर नि0 ग्राम मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 191/23, 02. दिलीप कुमार पुत्र रामशब्द नि0 ग्राम ऐलनपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 शराब बरामद कर मु0अ0सं0-195/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।