प्रतापगढ़। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर सोमवार को वकीलो ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन सौपा। अधिवक्ताओं ने जिले के दौरे पर आए डिप्टी सीएम से विकास भवन मे मिलकर सौपे गए ज्ञापन मे यूपी मे सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लेकर कंेद्र से संस्तुति करने की मांग उठाई। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में एसोशिएसन की ओर से सौपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि संसद का बजट सत्र चल रहा है, ऐसे मे प्रदेश सरकार मंत्रिपरिषद के द्वारा एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट के लिए केंद्र को संस्तुति प्रस्ताव भेजवाये। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ज्ञापन पर सरकार की ओर से विचार किये जाने का भरोसा दिलाया।
ज्ञापनदाताओं मे राष्ट्रीय महासचिव एवं लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा, जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा, दिवाकर सिंह, अरूण सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, अमजद खान, मनोज कुमार, राहुल गुप्ता, अरूण पासवान, आशीष श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह भोले आदि अधिवक्ता रहे।