लालगंज, प्रतापगढ़। विभिन्न चिट फंड कंपनियों मे लोगों के जमा धन की वापसी को लेकर परेशानी बनी हुई है। हालांकि इन प्राइवेट कंपनियों मे ग्राहकों द्वारा लगाए गए अपने धन की वापसी को लेकर काफी समय से प्रयास किया जा रहा है। इधर पैसा वापस मिलने को लेकर सेबी की ओर से भी कुछ कदम उठाए गए हैं। पीएसीएल, सहारा जैसी चिट फंड कंपनियो मे लोगों के जमा धन की वापसी की कवायद मे जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील मे विण्डो खोले गये थे। जिसमें इक्तीस मार्च तक बकाया वापसी को लेकर ग्राहको द्वारा फार्म जमा किये गये। लेकिन अब यह विण्डो बंद हो गया है।
इसकी जानकारी होने पर सोमवार को वीरेन्द्र कुमार उर्फ वीरू पासी की अगुवाई में मनोज शर्मा, रामबक्श सरोज, हरीराम, बृजलाल, रामसजीवन, मेवालाल यादव, राजेन्द्र कुमार समेत तमाम पीड़ित ग्राहकों ने सोमवार को लालगंज तहसील पहुंचकर उक्त विण्डो को पुनः खुलवाए जाने हेतु एसडीएम उदयभान सिंह से मांग की है।