जिले के सभी बूथों का होगा सत्यापन: शंकर दयाल पांडे
बलरामपुर। मंगलवार को तुलसीपुर विधानसभा के मंडल मथुरा में शक्तिकेंद्र कोडरी एवं भुसैलिया के बूथ संख्या 181 एवं 184 के बूथ समितियों का सत्यापन लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे द्वारा किया गया। बूथ सत्यापन के दौरान बूथ के सभी सदस्यों,पन्ना प्रमुखों से भेंट करके,उन्हें सरल एप डाउनलोड करवाया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह,जिला मंत्री अवधेश तिवारी, विधानसभा संयोजक शिव प्रसाद यादव,अंशुमान शुक्ला,मंडल अध्यक्ष बुद्धिसागर अवस्थी,सनी आर्य,अनूप यादव,विजय यादव,सुरेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।