शंकर अग्रवाल युवा मंच बहराइच के अध्यक्ष निर्वाचित

बहराइच। हमेशा सामाजिक कार्यक्रम करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने वाले स्पष्ट आवाज के नगर संवाददाता शंकर अग्रवाल ने शुरू से ही जरूरतमंदों की सहायता करते हुए मारवाड़ी युवा मंच में कार्यकर्ता के रूप में ज्वाइन किया अपनी निष्ठा लगन से युवा मंच द्वारा लोगों की बहुत सहायता की फिर मंच के कोषाध्यक्ष के रूप में दायित्व में सौंपा गया उसमें उन्होंने करोना काल,त्योहारों से लेकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सभी जरूरतमंदों को मंच द्वारा मदद कराई यह सब देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक संगठन विस्तार का पद सौंपा गया इसका भी उन्होंने कई जिलों का दौरा करते हुए जिले व नगर की यूनिट को प्रोत्साहन देते हुए कार्य किया।

अच्छे कार्यों के प्रति बहराइच मारवाड़ी युवा मंच का अध्यक्ष भी शंकर अग्रवाल को बना दिया गया साथ ही साथ मंच के सचिव का पद नीरज अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अमन अग्रवाल को निर्विरोध चुना गया निर्वाचित होते ही महावीर जयंती के शुभ अवसर पर छावनी चौराहा पे फल, पानी, फ्रूटी आदि वितरित करते हुए फूलों की वर्षा की गई। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।