बहराइच। मिहीपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे आबादी में तेंदुए की घटनाएं लगतार बढ़ती जा रही है। आबादी की ओर तेंदुए की दस्तक से लोग परेशान हैं। निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के राणा फार्म मटेही गांव में मंगलवार की सुबह 8,30 बजे के करीब एक थारू महिला राजकुमारी 53 पत्नी मंगली अपने खेत में गेँहू की तैयार फसलों को तोता पक्षियों से रखवाली कर रही थी तभी जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। खुद को तेंदुए से बचाने के लिए महिला ने हाथ आगे किया जिसपर महिला के उंगली को तेंदुआ चबा गया। महिला किसी तरह संघर्ष कर तेंदुए से जान बचाने में कामयाब हुई। महिला पर हमला करने के बाद तेंदुआ खेत में ही छिप गया फिर उसने कुछ देर बाद खेत की रखवाली कर रहे गांव निवासी विजय प्रताप 43 वर्ष पुत्र राजवंशी चौहान पर हमला कर दिया। चीख पुकार की आवाज़ सुन अगल बगल के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों बड़ी संख्या में वहां जमा हो गये और सभी के एक साथ हाका लगाने पर तेंदुआ वहां से निकलकर पड़ोसी गांव आजमगढ़ पुरवा कारीकोट पहुच गया जहां खेत की रखवाली कर रहे किसान सरदार दलविंदर सिंह 50 वर्ष पुत्र कंदारा सिंह पर उसने हमला कर दिया।
किसान तेंदुए से संघर्ष करता रहा इस बीच करीब 5 मिनट तक चले संघर्ष के बाद तेंदुआ हार मानते हुए वहां से भाग निकला। हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया उसके गले, कंधे और सीने पर भारी जख्म हुए हैं। तेंदुए के ताबड़तोड़ तीन हमलों की खबर से गांव में हड़कंप मच गया सभी लाठी डंडों के साथ हाका लगाने में जुट गए।
इस बीच ग्रामीणों ने घायलों को पीएचसी सुजौली पहुचाया जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया गया।