खाता खोलने के नाम पर वसूल लिए लाखों

कर्नलगंज-गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम देवी तिलमहा निवासी रविकुमार ने कोतवाली में तहरीर दिया है जिसमें कहा गया है कि मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा निवासी एक व्यक्ति डाकघर में बतौर एजेंट कार्य कर रहा है। मई 2016 में उसने डाकघर में पीड़ित का खाता खोला था। 25 मई 2016 को वह एक युवक को लेकर आये और कहे कि यही कलेक्शन करने आएंगे। उसी दिन से वह 200 रुपये प्रतिदिन पीड़ित से ले जाने लगा, 25 मई 2021 तक 3,51,600 रुपये उसने खाते में जमा करने के नाम दिया। 200 रुपये प्रतिदिन प्राप्त कर युवक एक कागज पर इंट्री करवाकर पीड़ित रखता रहा। वर्ष 2018 में उसने दूसरा खाता भी खोल दिया। एक दिसंबर 2018 से उसका भी 200 रुपये प्रतिदिन वसूला जाने लगा। 20 नवंबर 2021 तक उस खाते में जमा करने के नाम पर 2,06,200 रुपये वसूला गया। यही नहीं तीसरा खाता सहारा इण्डिया में खोलकर 50 रुपये वसूला जाने लगा। 27 मई 2021 से 3 अगस्त 2022 तक 35,650 रुपये वसूला गया। कलेक्शन करने वाले व्यक्ति की हस्त लिखित रसीद भी उसके पास मौजूद है।

पीड़ित का आरोप है कि जालसाजी करते हुये कूटरचित पासबुक में अंकना दर्ज कर डाकघर की फर्जी मुहर लगाते हुये उसे दे दिया। समयावधि पूरी होने पर वह डाकघर गया तब उसे पता चला कि कलेशन की गई धनराशि उसके खाते में नही जमा की गई है। पीड़ित आरोपी के आफिस पर गया और खाते में रुपये न जमा किये जाने की बात कहने लगा। जिस पर आरोपी भड़क उठे और गाली देते हुये मारने के लिए उसे दौड़ा लिये। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है आरोपी पक्ष को बुलाया गया है।