पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम समापन के अवसर पर डीएम व सीडीओ ने की गर्भवती महिलाओं गोद भराई
गोण्डा। आज बुधवार को डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार तथा सीडीओ एम.अरून्मोली ने विभिन्न विकास खंडों के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों का अन्न प्रासन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं राशन वितरण किया। डीएम व सीडीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर पोषण पखवाड़े का विधिवत समापन किया। डीएम और सीडीओ ने बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की तथा उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पोषण पखवाड़े में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया कि पोषण पखवाड़े में स्वस्थ भारत के लिए पारम्परिक और आधुनिक संसाधनों का एकीकरण विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। पखवाड़े को व्यापकता प्रदान करने के लिए संबद्ध विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियां अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके लिए समन्वय स्थापित कर प्रभावी प्रयास करने आवश्यक है ताकि समाज के पात्र वर्ग को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि 20 मार्च से 03 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया गया है। 21 मार्च से 27 मार्च तक पखवाड़े के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का भार व कद नापने का कार्य किया जाएगा। 28 मार्च को महिलाओं की जल संरक्षण में भूमिका विषय को शामिल किया गया है, जिसमें जागरूकता शिविर तथा सामुदायिक आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया गया।
वहीं, 29 मार्च को जल संरक्षण की आवश्यकता के संबंध में महिलाओं को जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 30 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरियों में एनीमिया के उपचार एवं निवारण विषय पर विभिन्न जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। 31 मार्च को स्कूली बच्चों में एनीमिया के निवारण व उपचार के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहली अप्रैल को आयुष विभाग के साथ मिलकर एनीमिया निवारण एवं प्रबंधन के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किये गये। दो व तीन अप्रैल को दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ मां व शिशु के लिए पारंपरिक खाद्य वस्तुओं के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। पांच अप्रैल को सप्ताह के समापन अवसर पर विभिन्न समापन गतिविधियों का आयोजन किया गया।
वहीं पोषण पखवाड़े के समापन के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार गौतम, सीडीपीओ नगर क्षेत्र अभिषेक दूबे, सहित आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा बच्चे व महिलाएं उपस्थित रहीं।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal