गोंडा। सिद्ध योगी श्रृंगी ऋषि के सानिध्य में मखौड़ा धाम के मनोरमा नदी के बगल पावन भूमि पर यज्ञ कराने से चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ के महल में किलकारी गूंजी थी । उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सदस्य व स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर घनश्याम जायसवाल ने मखौड़ा धाम के मनोरमा नदी में स्वच्छता अभियान चलाकर नदी की सफाई करने के उपरांत लोगों को बताया।
सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल ने बताया वह मखौड़ा धाम घूमने आए थे। स्नान करने के लिए जब वह नदी में देखा तो वहां पर एक घाट पर काफी सेवार और गंदगी थी जिसकी उन्होंने साफ सफाई की उसके उपरांत नदी में स्नान किया ।
घनश्याम जायसवाल ने मखौड़ा धाम के महत्व को बताते हुए कहा कि पुत्र प्राप्ति के लिए महाराज चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ ने कराया था यज्ञ परशुरामपुर क्षेत्र में पवित्र सतत वाहिनी मनोरथ को सिद्ध करने वाली मनोरमा नदी के तट पर स्थित मखौड़ा धाम में अयोध्या के महाराजा दशरथ ने पुत्र प्राप्त की कामना से सिद्ध योगी श्रृंगी ऋषि के सानिध्य में पुत्रकामेष्टि यज्ञ का आयोजन किया था। जिसके परिणाम स्वरूप यज्ञ देवता ने प्रकट होकर उन्हें पायस प्रदान कर तीनों रानियों को देने की बात कही थी। जिसके बाद महाराजा दशरथ के यहां भगवान श्री राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न जैसे प्रतापी पुत्रों का अवतरण हुआ था।
आज भी यह मान्यता है कि जो लोग इस पावन तट पर स्थित क्षेत्र में हवन यज्ञ आदि संस्कार कराते हैं तो उनके मनोरथ सफल हो जाते हैं। जिसके चलते आज भी लोग आए दिन पवित्र मास में मंदिर में भंडारे आदि का आयोजन कराते रहते हैं। इसी क्रम में लोक कल्याण हेतु साधू संतों द्वारा बीते वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से सतत बारह वर्षों तक चलने वाला अखंड राम नाम का जप प्रारंभ हुआ। जो कि सतत चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी जिला का समिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने आज मखौड़ा धाम पहुंचकर मनोरमा नदी की साफ सफाई की उसके उपरांत नदी में स्नान कर स्नान कर पूजा पाठ किया । उन्होंने बताया देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए मखौड़ा धाम में पूजा अर्चना किया।
घनश्याम जायसवाल ने ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी बस्ती से मखौड़ा धाम के पावन मनोरमा नदी के सीढ़ियों पर जमी काई हटवाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि 6 अप्रैल को मखौड़ा धाम में पूर्णमासी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष मेला हो रहा है क्षेत्र के लोग स्नान करने के लिए आएंगे इसके लिए सीडियों की सफाई बहुत जरूरी है । सीडियां पर फिसलन है काई जमी हुई है । जिसकी सफाई बहुत जरूरी है । जिससे फिसलन से लोगों को बचाया जा सके।