अयोध्या सोहावल क्षेत्र मगलसी में जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत पत्नी अजय रावत की तरफ से क्षेत्र को एक और सड़क की मिली सौगात !मगलसी गांव में 300 मीटर डामरीकरण सड़क का भव्य लोकार्पण विनीता रावत ने किया !जो मंगलसी झिंगुर पुरवा से हट्टी माता मंदिर संपर्क मार्ग को जोड़ता है क्षेत्र को अब तक 3 बड़ी सड़कें दे चुका है जिला पंचायत ! वही पंचायत सदस्य विनीता रावत ने बताया कि 3 महीने में कुछ जरूरतमंद बच्चों को साइकिल भी बांट चुकी हूं और आगे गरीब ,असहाय, निर्धन ,अनाथ शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को लेकर बड़ी मदद करने का है इरादा !
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal