लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने रास्ते मे पीड़ित को घेरकर लाठी डंडे से मारने पीटने तथा गालीगलौज व जानलेवा धमकी को लेकर मंगलवार की रात केस दर्ज किया है। लीलापुर थाना के सगरा सुंदरपुर निवासी मो. मुस्लिम पुत्र जब्बार ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सोलह मार्च को वह लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नया का पुरवा जा रहा था। रास्ते मे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के मो. आजाद पुत्र मकसूद तथा मंसूर के पुत्र मकसूद ने उसे रोककर गाली देना शुरू किया। मना करने पर आरोपी हमलावर हो उठे और डण्डे से पिटाई कर दी।
हमले मे पीडित का हाथ टूट गया। राहगीरों के जुटने पर आरोपी पीडित को जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मकसूद समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal