लालगंज, प्रतापगढ़। हनुमान जयंती पर आज गुरूवार को नगर समेत ग्रामीण अचंलो मे विविध आयोजन किये गये हैं। नगर के बड़े हनुमान जी मंदिर हनुमत निकेतन से सुबह नौ बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक ब्रजघोष ओझा ने बताया कि शोभा यात्रा नगर के संगम चौराहे से इंदिरा चौक होते हुए कालाकांकर रोड से कोतवाली के बगल हरिहरमंदिरम पहुंचेगी। शोभा यात्रा का समापन जंगली वीर बाबा धाम पर होगा।
वहीं नगर के चकौड़िया तथा गोडवा के ककोरिहा तथा डगरारा में हनुमान जयंती पर भण्डारे का आयोजन किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal