दैनिक बदलता स्वरूप
जमुनहा श्रावस्ती
पवनपुत्र हनुमान जी के जन्मोत्सव पर जमुनहा बाजार स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर युवा कमेटी की ओर से स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया।
हनुमान जन्मोत्सव पर कमेटी के युवा सदस्यो ने जमुनहा के चौक बाजार मे प्रसाद का स्टाल लगाया। जहां सदस्यो ने पवनपुत्र हनुमान जी के चित्र की आरती करके पूजा अर्चना की। इसके बाद दोपहर से शाम तक हलुआ का प्रसाद का वितरण श्रद्वालुओ को किया। इस मौके पर हिमांशु गुप्ता, गौरव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अमन मोदनवाल, डीके गुप्ता, अनूप मौर्या, रामू हिन्दुस्तानी, ऋषभ गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। साथ ही देर शाम को क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान जी की स्तुति की गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal