एनसीसी द्वारा एमएलके महाविद्यालय में टॉक शो का हुआ आयोजन

बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर महाविद्यालय इकाई द्वारा 51 वीं बटालियन के निर्देशन में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के अवसर पर टॉक शो का आयोजन किया गया। टॉक शो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय,विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र डॉ दिनेश कुमार मौर्य व कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। टॉक शो में उपस्थित कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि बाजरे को वापस लाने , घरेलू और वैश्विक मांग बनाने और लोगों को पोषण संबंधी भोजन देने के लिए भारत सरकार ने 2018 को राष्ट्रीय बाजरा वर्ष को चिन्हित करने का निर्णय लिया। वर्ष 2021 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र को 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित करने का प्रस्ताव दिया जिसका 72 देशों ने समर्थन किया,और फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया। इसका उद्देश्य था कि खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए बाजरे के योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा बाजरे के टिकाऊ उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार के लिए हितधारकों को प्रेरित करना। विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने कैडेटों को जागरूक करते हुए बताया कि शरीर में मुक्त कणों से होने वाले नुकसान को कम करता है और जल्दी वृद्ध होने ,अल्जाइमर रोग,हृदय रोग आदि के उपचार में सहायक है। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भोजन का एक स्वस्थ विकल्प है। कैडेटों ने बाजरे के उत्पादन व उनसे होने लाभ पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंडर ऑफिसर दिव्यांशी मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंडर ऑफिसर आयुष शुक्ल, हिमांशु सिंह,सुप्रिया, रूबी,रमेश मिश्र,पुनीत पाठक, विनय पाण्डेय,छवि चतुर्वेदी, अवधेश कुमार, स्वाति पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।