बलरामपुर। वनस्पति विज्ञान विभाग,एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एम -एससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को दुर्लभ प्रजातियों के अध्ययन के लिए वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजीव रंजन व डॉक्टर मोहम्मद अकमल कुआना जंगल गए। जहाँ विभिन्न प्रकार की दुर्लभ वनस्पतियों की जानकारी छात्र-छात्राओं को डॉ० राजीव रंजन द्वारा दी गई। उन्होंने जंगल में दुर्लभ मैडिसन गुणों से युक्त वनस्पतियों की प्रजातियों के संवर्धन के लिए आवश्यक प्रयोगों के बारे में बताया ये प्रजातियां संवेदनशील व संकटग्रस्त है जो प्रायः विलुप्त होने के कगार पर है। तथा भविष्य में विलुप्त न हो जायें इसके लिए उन्हें बचाना बेहद ज़रूरी है । ताकि भावी पीढ़ी के लिए इन्हें बचाया जा सके। कुछ पौधे नमूने के लिए छात्र छात्राओं ने एकत्र किये ताकि इन पौधों के रासायनिक संगठन, औषधीय मूल्य और आर्थिक महत्व का अध्ययन किया जा सके।
इस शैक्षणिक भ्रमण में राशी सिंह, तथा छात्र छात्राओं में अनुष्का, सुन्दुस, शिल्पा, आशीष, कोमल, उमेश, अवधेश, दीना नाथ शुक्ला व मोहम्मद शरीफ़ आदि उपस्थित थे।