सुंदरकांड के साथ भंडारा आयोजित, भक्तों ने लिया प्रसादी

हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ सुंदरकांड का पाठ,भंडारा

बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम,लालगंज।बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में
हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ।आरती पश्चात हनुमान भक्तों द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। समाजसेवी नेत्रपाल सिंह और समाजसेवी शांतनु सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ ।बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम अवस्थित हनुमानजी मंदिर में यह आयोजन संपन्न हुआ ।मंदिर के महंत बाबा मयंक भाल गिरि ने भी हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर लोक कल्याण के लिए प्रार्थना किया।जय हनुमान, जय श्री राम आदि भजन और गायन डीजे पर भक्त थिरके। हनुमान जन्मोत्सव जिले भर में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ विभिन्न हनुमान मंदिरों में हुआ । मंदिर पर रानीगंज करैहया मण्डली द्वारा गाए गए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा को सुनने और देखने के लिए भक्तगणों का विशेष आकर्षण रहा। इसके बाद भंडारे का अयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

इस अवसर पर आलोक सिंह, अतुल कुमार मिश्र, आनंद सिंह, रोमित सिंह, अतुल सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह,आशुतोष मिश्र ‘प्रधान’ शिवम सिंह, प्रवीण सिंह स्टेशन अधीक्षक गौरीगंज, पण्डित उपेंद्र मिश्र, पं. करुणा सागर तिवारी, त्रिभू तिवारी, सुजीत तिवारी, दीप नारायण तिवारी, गिरजा शंकर पाण्डेय, लोकेश सिंह, ओम पाण्डेय, चंदन पाण्डेय, विकास मिश्र ‘नेता’ विजय गिरि, आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।