लालगंज, प्रतापगढ़। सार्टसर्किट से हुई आगजनी में खेत मे गेहूं की कीमती फसल जलकर खाक हो गयी। लालगंज कोतवाली के विरसिंहपुर गांव में शुक्रवार को सार्टसर्किट से खेत मे आग लग गयी। आगजनी की घटना के चलते गांव के संगमलाल की दो बीघे व रामसिंह का डेढ़ बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गयी।
खेत के ऊपर से गुजर रही लाईन मे सार्टसर्किट होने से खेतो मे आग फैलते ही ग्रामीणों मे चीत्कार मच गया। आननफानन मे ग्रामीणों ने किसी तरह प्रयास कर आग पर काबू पाया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal