निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती

जनपद में शनिवार को संस्था प्रेरणा फाउंडेशन, सिरसिया द्वारा जन जातीय क्षेत्र मोतीपुर कलां में एसटी छात्र-छात्राओं के बीच (विषय बेरोजगारी का कारण एवं इसका समाधान) पर निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुल 28 तथा भाषण प्रतियोगिता में 47 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया। संस्था के जिला समन्वयक पंकज राना ने बताया कि संस्था प्रेरणा फाउंडेशन के द्वारा जनपद में सामाजिक एवं शैक्षिक विकास हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज का यह कार्यक्रम आयोजित है। संस्था का उद्देश्य रोजगार,स्वरोजगार के तरफ युवाओं को प्रेरित कर एक स्वावलंबी समाज का निर्माण करना है जिससे हमारे युवा आत्मनिर्भर बन सकें।

उन्होंने कहा की प्रतियोगिता में सम्मल्लित प्रतिभागियों को संस्थान के तरफ से प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगिता में संजू राना, अंजली राना, अमृता चौधरी, मुकेश राना, दुर्गेश राना, चांदनी राना, अनुराग राना, गनेश राना सहित संस्थान के प्रवीण मिश्रा, अनीता, सुरेश कुमार व श्यामकली राना इत्यादि उपस्थित रहीं।