दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत ग्राम पंचायत टंड़वा महन्थ में नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्ध केन्द्र (आर.आर.सी) एवं सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ठोस एवं प्लास्टिक तथा तरल अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाना है, जिस हेतु आज ठोस अपशिष्ट के उचित प्रबंधन हेतु कूड़ा प्रबन्धन केन्द्र (आर.आर.सी) एवं सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट शेड का उद्घाटन किया गया है। उन्होने कहा कि ओ.डी.एफ-प्लस ग्राम पंचायत बनाने हेतु ग्राम पंचायत के सभी घरों से उत्सर्जित होने वाले कूड़े को अनिवार्य रूप से उचित तरीके से निस्तारण करने हेतु नाडेप,वर्मी कम्पोस्ट शेड, प्लास्टिक कूड़े के लिए प्लास्टिक बैंक एवं तरल कूड़े के लिए सोक पिट, सिल्ट कैचर तथा फिल्टर चैम्बर का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सभी घरों से उत्सर्जित होने वाले कूड़े को अनिवार्य रूप से उचित तरीके से निस्तारण करने हेतु कूड़ा प्रबन्धन केन्द्र का उद्घाटन किया गया है, इससे निश्चित ही क्षेत्र वासियो को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) डा. राज कुमार त्रिपाठी, यूनिसेफ से अनुराग जादौन, ग्राम प्रधान शिवकुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।