बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के कोडरी घाट में बालू पट्टे का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी ट्रैक्टर- ट्रॉली का रवन्ना देखा। उन्होंने पट्टे स्वामी को पट्टे के चारों तरफ लाल झंडिया लगाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जेसीबी से पट्टे में प्रयोग कदापि ना किया जाए, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रवन्ना जारी करने के लिए दिशा निर्देशों का अनुपालन का जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal