शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश
बलरामपुर। माह के द्वितीय शनिवार पर जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार द्वारा थाना ललिया में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायकर्ताओं की समस्याओं/शिकायतों को सुना गया।
कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ शिकायतों में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने पूर्व में शिकायतों के निस्तारण की स्थिति जानने के लिए मोबाइल से शिकायकर्ता से बात की गई एवं शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है की नही इसकी जानकारी ली गई। इस अवसर पर एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, थाना प्रभारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।