कैरियर काउंसिलिंग व प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों को दिए गए टिप्स

बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग एवं कैरियर काउंसिलिंग व प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एम ए द्वितीय सेमेस्टर व एम ए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई।

संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य ने करते हुए कहा कि यह एक अच्छा व सराहनीय प्रयास है जो छात्र-छात्राओं के कैरियर को सवारने में महती भूमिका निभाएगा। मुख्य वक्ता व संयोजक कैरियर कॉउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने टीजीटी, पीजीटी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी आदि की विधिवत जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने नेट जेआरएफ की परीक्षा की तैयारी करने व उसमें सफल होने के गुर सिखाये। कार्यक्रम के संचालक व विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकों के बारे में जानकारी दी तथा तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस अवसर पर विभागीय शिक्षक श्रीनारायण सिंह व आनंद त्रिपाठी सहित परास्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।