एक दैनिक अखबार का 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

अयोध्या।

एक दैनिक अखबार के 15 वें स्थापना दिवस की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य समाजसेवी रमापति पांडे, मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार त्रिपाठी गुरुजी, विशिष्ट अतिथि आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय, शिव मंदिर के महंत अनिल मिश्रा ने मां की प्रतिमा पर माला पहना करके किए। इसके उपरांत अयोध्या संस्करण के प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। संस्करण की स्थापना से सहयोगी रहे नींव के पत्थर चतुर्भुजी मंदिर के महंत राम कुमार दास को दैनिक भारतीय बस्ती के संपादक दिनेश चंद्र पांडे और प्रकाशक प्रदीप चंद्र पांडे की तरफ से अंग वस्त्र राम नामा के साथ भगवान श्रीराम माता जानकी का चित्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रमापति पांडे ने कहा कि दैनिक भारतीय बस्ती का 16 वां स्थापना दिवस प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में मनाया जा रहा है लेकिन अनुभव 45 वर्षों का और उस अनुभव का लाभ अयोध्या संस्करण को प्राप्त हो रहा है अनवरत अखबार निकालना वर्तमान समय में लोहे का चना चबाने जैसा है लेकिन कुशल प्रबंधन सहयोगी नीतियां दैनिक भारतीय बस्ती अखबार को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं और हमारे सहृदय और लगभग उम्र में बराबर दिनेश चंद्र पांडे जी का बहुत बड़ा रोल है। जिनका अखबार के प्रति निष्ठा और समय से प्रबंधन इस संस्थान को आगे बढ़ा रहा है और निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा। मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार त्रिपाठी गुरुजी ने कहा कि सब के सहयोग से ही अखबार आगे बढ़ रहा है और यह निरंतर बढ़ता रहेगा। आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मैं दैनिक भारतीय बस्ती अखबार से बहुत पहले से जुड़ा हूं और देख कर अच्छा लगता है कि आज भी 45 वर्ष तक निरंतर यह अखबार बस्ती ही नहीं बल्कि अयोध्या की धरती पर भी 16 वर्षों से निरंतर लोगों की भी आ रहा है और उनकी समस्याओं को उठा रहा है और आने वाले समय में भी यह आगे ऐसा कार्यकर्ता रहेगा।
महंत अनिल मिश्र ने कहा कि अखबार सामाजिक कार्य लेकिन मेहनत बहुत लगती है किसी भी अखबार को चलाने में पूरी टीम की आवश्यकता होती है और वह टीम निरंतर कार्य करें इसका संयोजन जो सुचारू रूप से करेगा वही अखबार चला पायेगा। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि मैं 20 जुलाई को बस्ती के स्थापना दिवस में भी निरंतर जाता रहा हूं और यही एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें सभी पार्टी की नेता आते हैं और कोई अध्यक्ष नहीं होता है जो पहले आ जाता है वही अध्यक्ष होता है यही मैनेजमेंट है और इसी कार्यकुशलता से यह अखबार निरंतर जन समस्याओं को उठाते हुए लोगों के बीच में आ रहा है और आता रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्करण के प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बस्ती संस्करण के साथ 8 अप्रैल 2008 को अयोध्या संस्करण का शुभारंभ हुआ जिसका सबसे बड़ा श्रेय हमारे पत्रकारिता के गुरु रहे राज किशोर मौर्या को जाता है और उन्हीं के माध्यम से कार्यालय की व्यवस्था महंत राम कुमार दास ने करवाई और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमापति पांडे जैसे महान विभूति अखबार से जुड़े और अखबार धीरे-धीरे हमारे मुखिया संपादक दिनेश चंद्र पांडे के संरक्षण में आगे बढ़ रहा है हम आप सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं कि 15 वें स्थापना में पधार कर आप सब ने हमें अनुग्रहित किया।

स्थापना दिवस के अवसर वरिष्ठ पत्रकार अजेंन्द्र पाण्डेय बमबम यादव, पवन पाण्डेय, आचार्य स्कंध दास, वासुदेव यादव, रामखेलावन, महेंद्र उपाध्याय, आचार्य मणि शंकर, अभिजीत तिवारी, आदित्य तिवारी, जगदीश तिवारी, उपेंद्र शर्मा, अंकुर पांडे, चंद्रधर द्विवेदी, हनुमान प्रसाद पांडे, नितिन तिवारी, सौरभ शुक्ला, अनूप सिंह, अनूप श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, साधु श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव अरविंद सिंह, राकेश मिश्रा,आर पी सिंह, मनोज यादव नौसाद आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।