अयोध्या – नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी/ सुचित्तागंज में चुनाव प्रचार अभियान अभी से जोर पकड़ लिया है, निकाय चुनाव की ज्यों ज्यों नजदीकियां आ रही हैं, उसी तरह तेजी दिखाते हुए चेयर मैन प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार को लेकर ताकत झोंक दी है, समाजवादी पार्टी के बैनर तले ग्राम खिरौनी निवासी-
डा.राम सुमेर भारती ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है,वह शुक्रवार को होल का पुरवा, उचितपुर, खिरौनी, कटरौली,निमैचा, खेमकरनपुर,साव का पुरवा, नौवां का पुरवा सहित कई गांवो में जनसंपर्क कर अपनी पत्नी रेशमा भारती के पक्ष में नगर पंचायत वासियों से समर्थन मांग रहे है.नगर पंचायत की जनता के बीच डा.राम सुमेर भारती को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, सपा प्रत्याशी रेशमा भारती को चेयर मैन खिरौनी बनाने के लिए क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal