गोण्डा। थाना धानेपुर पुलिस ने भिन्न- भिन्न अभियोग के 16 नफर वारंटी अभियुक्तों को भिन्न- भिन्न जगहो से गिरफ्तार किया गया। जिसमें 06 नफर वारंटी अभियुक्तों ने न्यायालय द्वारा जारी रिकाल प्रस्तुत किया जिन्हे छोड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण ओमकार वर्मा पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम खरिहा मौजा पूरे तेन्दुआ, रामविराज वर्मा पुत्र मेवालाल वर्मा निवासी ग्राम खरिहा मौजा पूरे तेन्दुआ, राजेश्वरी प्रसाद पाण्डेय पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम मेहनौन, बाबूलाल पुत्र मोती निवासी ग्राम रामपुरवा मौजा पृथ्वीपालगंज ग्रन्ट, प्रमोद कुमार पुत्र संगम गिरी निवासी ग्राम बाबा मठिया मौजा त्रिलोकपुर, जोखू पुत्र प्रभु निवासी नौडिहवा मौजा उज्जैनीकला, श्यामरंग उर्फ पंचम पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम जिगरिहन मेघवा, सलाउद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निवासी रूद्रगढ नौसी, तुलाराम कोरी पुत्र रामशंकर कोरी निवासी ग्राम लखनीपुर, रामनाथ कोरी पुत्र रामशकंर कोरी निवासी ग्राम लखनीपुर हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal