डॉ आलोक रंजन घोष का कार्य काल स्वर्णिम-डॉ अरविन्द वर्मा

अब पूरे बिहार के कृषकों का करेंगे कल्याण डॉ आलोक रंजन घोष आईएएस

खगड़िया। वैसे तो मैंने कई ज़िला पदाधिकारी को खगड़िया में कार्य करते देखा। मगर, ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष के कार्य करने का तरीका औरों से काफ़ी भिन्न था। रात दिन ऑन लाईन रहकर ज़िले में चल रही सरकारी योजनाओं पर पैनी निगाह, आम पब्लिक की समस्याओं के यथासमय निपटाने का प्रयास करते रहना, अर्द्ध रात्रि में भी जन शिकायत की सुनवाई करने हेतु सदर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल चाल लेना, अच्छी तरह से ईलाज करवाना आदि इनके अनेक कार्य अब कहानी और किस्से बनकर ही रह जायेंगे क्योंकि ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष का तबादला हो गया है। इनके कार्य काल की चर्चा फरकिया के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। इनका कार्य काल स्वर्णिम रहा।

उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से विशेष भेंट में कही। आगे डॉ वर्मा ने कहा डॉ आलोक रंजन घोष जी को बिहार सरकार ने कृषि विभाग का निदेशक बनाया है, अब पूरे बिहार में कृषि विभाग के अधिकारियों को अपने ढंग से, अपने निर्देशन में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि बिहार के कृषकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। डॉ आलोक रंजन घोष खगड़िया को देश के मानचित्रों पर पहुंचा कर राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी प्राप्त किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। आम जनता के बीच इनकी लोकप्रियता शुरू से अंत तक एक सी बनी रही। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने डॉ आलोक रंजन घोष के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा सदा स्वस्थ रहने की कामना ईश्वर से की।