संत सेवा ही परम धर्म है महंत कमलेश दास

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या स्थित बाबा रघुनाथ दास जी की बड़ी छावनी में आए संत महंत का सम्मान किया गया साथ ही नैमिषारण्य पधारे महंत कमलेश दास के नेतृत्व में वृहद भंडारे का आयोजन किया गया
नैमिषारण्य से पधारे महंत कमलेश दास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि भगवान प्रभु श्री राम की नगरी में राम की कृपा वह आशीर्वाद से जो सौभाग्य मिला है उसमें हम हमारे सहयोगी शिष्यगण धन्य हो गए भगवान श्री राम की इस धरा पर दान पुण्य कर भोजन प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य बड़े भाग से मिलता है एक सवाल के जवाब में वयोवृद्ध महंत कमलेश दास जी कहते हैं यह आयोजन ठाकुर जी की कृपा आशीर्वाद से हैं

उक्त कार्यक्रम में धर्मनगरी के प्रमुख संत महंत गृहस्थ के साथ-साथ महंत कमलेश दास जी के साथ पधारे बाहर के शिष्य कृपा शंकर तिवारी सुनील शुक्ला प्रेम नारायण तिवारी राजीव निखरा रवि अवस्थी राकेश रामप्रसाद भरतपुर राजस्थान श्री बाबा रघुनाथ दास जी के। सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे