दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
62 वी वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकियों हकीमपुरवा, भरथा और सुईया के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों,ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों तथा प्रधानाध्यापकों की मीटिंग मंगलवार को 10 बजे से 11 बजे तक 62 वी वाहिनी के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देशन में सीमा चौकी भरथा में आरंभ हुई। जिसकी अध्यक्षता उपकमांडेंट सोनू कुमार ने की। सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय ने मीटिंग में आये हुए सभी सम्मानित जन-प्रतिनिधियों,प्रधानाध्यापकों, ग्रामीणों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया तथा सभी का परिचय प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं व उनके सुझावों से रूबरू हुए। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मदारगढ़ के प्रधान मोहम्मद शफी नें आग्रह किया कि एस.एस.बी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गरीब लोगों को वितरित की जाने वाली पानी की टंकियों के स्थान पर सिलाई की मशीन दी जाए तो अच्छा रहेगा, इससे पढ़ी लिखी लड़कियाँ सिलाई सीख कर इसे अन्य लड़कियों को सिखा सकती है, साथ ही वो सिलाई सेंटर खोल कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती हैं तथा अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वावलंबी बन सकती हैं। भरथा रोशनगढ़ के प्रधान आफताब उर्फ फरीद अहमद ने बताया कि इस क्षेत्र में गवर्नमेंट की सभी सुविधाएं (बिजली, पानी, सड़क इत्यादि) पहुँच चुकी हैं लेकिन यह इलाका शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है, इसलिए यदि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किया जाए तो अच्छा रहेगा। सभी प्रधानों ने सामूहिक रूप से आग्रह किया कि इस क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों की कमी है, यदि आपलोग स्कूलों में पढ़ाने में सहयोग करेंगे तो लोगों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ेगा और लोगों को साक्षर,जागरूक करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त सभी प्रधानों,ग्रामीणों ने एस.एस.बी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनको पूरा सहयोग का वादा किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप लोगों की सभी समस्याओं को कमांडेंट के माध्यम से जिलाधिकारी तक पहुंचाया जाएगा और उनके निराकरण हेतु यथासंभव प्रयास किया जाएगा। वहीं बताया कि आप लोगों को भी कुछ निम्न बातों पर ध्यान देना आवश्यक है,जिसमें नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण नही करना है साथ ही बॉर्डर पिलर से भी कोई छेड़खानी नही करना है। ऐसा करने वाले लोगों को मना करना है और इस प्रकार की प्रवित्तियों से बचना है, क्योंकि इस प्रकार के कार्यों से दो मित्र देशों के बीच मनमुटाव,विवाद उत्पन्न हो जाता है,जिससे दो देशों के अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रभावित होते हैं। वहीं सरहदी क्षेत्रों के ऐसे नव युवक जो पैसे के लालच में तस्करी के कार्यों में लिप्त है या हो रहे हैं, वे एक बार पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध केस दर्ज हो जाने पर वे नौकरी के अयोग्य हो जाते हैं, जिससे उनका पूरा कैरियर बर्बाद हो जाता है,इसलिए नव युवकों को इस प्रकार के कार्यों में लिप्त होने से मना करना है और उनका उत्साहवर्धन करना है। आगामी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर कोर्स, सिलाई मशीन सिखलाई एवं वितरण, मोटर ड्राइविंग, मोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रीशियन कोर्स इत्यादि से संबंधित प्रशिक्षण कोर्स को करवाया जाएगा,जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण युवा इससे लाभान्वित होकर रोजगार के अवसर पा सकें। अध्यक्ष नें बताया कि सरहदी क्षेत्रों में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले नव युवकों को भर्ती से संबंधित जानकारी, योग्यता, जरूरी अर्हता, सिलेबस इत्यादि की जानकारी समय समय पर हम लोगों के द्वारा आप सबको दी जाती रहती है, आप सब इसका लाभ उठाइये और कोई भी समस्या होने पर किसी भी एस.एस.बी कैम्प से सहयोग ले सकते हैं। अंत में अध्यक्ष ने कहा कि आप सब के सहयोग के बिना सरहद क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, अवैध तस्करी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोक पाना संभव नही है। ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग का वादा किया गया।अंत में जलपान के साथ मीटिंग का समापन किया गया। इस दौरान सुईया कैम्प के प्रभारी निरीक्षक सामान्य रमेश कुमार यादव, भरथा कैम्प प्रभारी उपनिरीक्षक सामान्य उत्तम चंद्र कुंडल, उपनिरीक्षक मदन लाल, हक़ीमपुरवा कैम्प प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार, व 19 जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।