बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा विकास खंड बलरामपुर में कंपोजिट विद्यालय उदईपुर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालय में ग्राम पंचायत निधि से क्लास में टाइल्स कार्य एवं स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य, बच्चों के बैठने के लिए बनाए जा रहे टेबल एवं कुर्सी आदि का जायजा लिया। विद्यालय परिसर में हैंड वास संचालित ना होने, परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था ना पाए जाने,कक्षा में समुचित प्रकाश की व्यवस्था ना होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने बीएसए को प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने छात्रों से बात की एवं मिड डे मील में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता जानी।
इस विद्यालय में टैब – लैब के तहत छात्रों को टैबलेट पर स्मार्ट पढ़ाई कराई जानी है, डीएम ने टैब – लैब योजना की तैयारियों के बारे में जाना एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,बीएसए कल्पना देवी,बीडीओ बलरामपुर सागर सिंह,ग्राम प्रधान उदईपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal