साइबर अपराध पर लोगो को थाना प्रभारी ने किया जागरूक

दैनिक बदलता स्वरूप
हिमांशु गुप्ता
जमुनहा-श्रावस्ती। बढते साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार जगह जगह जागरूकता अभियान चला रही है। लोगो को नुक्कड़ सभाओ के जरिये अपना गोपनीय दस्तावेज अन्जान लोगो से साझा करने खिलाफ समझा रही है।
थाना मल्हीपुर के सरहदी जमुनहा बाजार के मुख्य चौक मे प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने मंगलवार की देर शाम को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे बताया कि अन्जान व्यक्ति/फोन करने वालो से अपने बैंक खाता, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम की ओटीपी साझा न करे। अन्जान फेसबुक आईडी व वीडियो काल को स्वीकार न करे। फेसबुक, इंस्टाग्राम का प्रोफाइल लाक करने के साथ पासवर्ड अक्सर बदलते रहे। किसी भी कस्टमर से अधिकृत बेबसाइट के हेल्पलाइन नम्बर का करने के साथ गूगल से कस्टम केयर का नम्बर सर्च न करे। केवाईसी के नाम पर एनीडेस्क, टीम विवर, क्विक सपोर्ट, आदि एप्स डाउनलोड न करे। अन्जान लिंक को न खोले न किसी के कहने पर एप डाइनलोड करे। कैशबैक आफर या डिस्काउंट के लिए कूपन कोड को स्क्रैच न करे। बैंक खाता अपना नम्बर रजिस्टर्ड कराने के साथ एसएमएस अलर्ट कराकर खाते के लेनदेन का विवरण मिलता रहे। एटीएम पिन का इस्तेमाल करते समय गोपनीयता बरते। क्यूआर कोड यूपीआई पिन का उपयोग रूपया प्राप्त करने के लिए नही होता है। सिर्फ पेमेंट के लिए होता है।

आनलाइन लाटरी, इनाम व प्रधानमंत्री आवास के लालच मे जालसाजो के कहने पर पैसा जमा न करे। अश्लीलता, साम्प्रदायिकता, जातिगत विद्वेष फैलाने वाले मैसेज, वीडियो शेयर न करे। सेक्सटार्शन, हनीट्रैप से बचने के लिए अन्जान वीडियो काल, फेसबुक, व्हाटसएप काल को रिसीव न करे। आपने आधार पर कितने सिम चल रहे है इसको दूरसंचार की बेबसाइट पर चेक करते रहे। अपने आधार कार्ड को दुरूपयोग से बचाने व सुरक्षित रखने के लिए एम आधार एप डाउनलोड कर अपना बायोमैट्रिक लाक रखे।
इन सभी उपाय करके सभी फ्राड से बचते हुए अपना पैसा सुरक्षित रख सकते है। इसके बावजूद भी किसी कारणवश साइबर अपराध हो जाये तो 24 घंटे के अन्दर 1930 पर सूचना दे।