गोण्डा। सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर लें। यदि कहीं कोई शंका हो समय रहते समाधान कर लें। निर्वाचन प्रक्रिया एवं दायित्वों की जितनी स्पष्ट जानकारी होगी, उतनी ही कुशलता से चुनाव होगा। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने जिला पंचायत सभागार में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य प्रारंभ होने से लेकर पोलिंग पार्टी रवानगी, मतदान दिवस, मतदान समाप्ति, बैलेट बॉक्स जमा करने आदि तक की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में बताया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदेय स्थलों की चेक लिस्ट के अनुसार विद्युत, शौचालय, पेयजल, छाया, रास्ता, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं के विषय में रिपोर्ट उपलब्ध करा दें। जिन्होंने अभी तक बूथों का भ्रमण नहीं किया है वे तत्काल भ्रमण कर प्रत्येक दशा में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जो भी छोटी-मोटी कमियां हो उन्हें अविलंब ठीक कराया जाए। उन्होंने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट से एक-एक कर समस्त बूथों के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर सीडीओ डीडीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal