तरबगंज-गोंडा। शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांति स्वर्गीय प्रबंधक ने देखा था उनके सपने को साकार कर क्षेत्र के युवकों को अच्छी शिक्षा देकर विद्यालय की प्रबंधक मंजू शुक्ला पूरा कर रही हैं। यही स्वर्गीय पिता श्री को सच्ची श्रद्धांजलि है। उक्त विचार प्रबंधक विश्वजीत शरण शुक्ला ने स्वर्गीय हनुमान शरण शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन करते हुए कही। शुक्रवार को पंडित जगनारायन शुक्ल ग्रामोदय महाविद्यालय रानीपुर पहाड़ी तरबगंज गोंडा के संस्थापक स्वर्गीय श्री हनुमान शरण शुक्ला की १३वीं पुण्यतिथि पर प्रबंधक मंजू शुक्ला व प्रशासक राजीव शुक्ला, देवी श्याम शुक्ला, रामदयाल तिवारी, रेखा मिश्रा, सरस्वती पांडेय, महेश पांडेय, देव नाथ तिवारी, सुनील शुक्ला, उत्कर्ष प्रताप सिंह,रमाकांत पांडेय (अधिवक्ता)अनिल तिवारी (प्रधानाचार्य ) एवं क्षेत्र के तमाम शुभचिंतक स्वर्गीय श्री हनुमान शरण शुक्ला को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। विश्वजीत शरण शुक्ला ने बताया पंडित जगनारायन शुक्ल ग्रामोदय महाविद्यालय रानीपुर पहाड़ी तरबगंज गोंडा की नीव रखने वाले स्वर्गीय हनुमान शरण शुक्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाई थी उसको कायम रखना और उसके ब्रांच को बढ़ाकर क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देकर उनका नाम रोशन करना है। उन्हीं की प्रेरणा से आज तमाम महाविद्यालय संचालित हैं। उनके सपने को पूरा कर सब सभी विद्यालय को संचालित करना और क्षेत्र के शिक्षित युवकों को विद्यालय में रोजगार देना उनकी प्राथमिकता है।महाविद्यालय प्रबंधक श्रीमती मंजू शुक्ला एवं उनके सुपुत्र विश्वजीत शरण शुक्ल(प्रबंधक जय मां बाराही महाविद्यालय उमरी बेगमगंज गोंडा) द्वारा हवन पूजन एवं माल्यार्पण कर स्वर्गीय शुक्ला जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक राजीव शुक्ला, देवी श्याम शुक्ला, रामदयाल तिवारी, रेखा मिश्रा, सरस्वती पांडे, महेश पांडे, देव नाथ तिवारी, सुनील शुक्ला, उत्कर्ष प्रताप सिंह,रमाकांत पांडे (अधिवक्ता)अनिल तिवारी (प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज) एवं क्षेत्र के तमाम शुभचिंतक एवं मित्रगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal