फ्रॉड की गई धनराशि वापस मिली, पींडित ने पुलिस अधीक्षक को बुके भेंटकर ह्रदय से दिया धन्यवाद-

गोण्डा। जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक किया जाता रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया जाता रहा है। जिसके अनुक्रम में आवेदक अतुल कुमार पाण्डेय पुत्र श्री कैलाश नाथ पाण्डेय निवासी कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा होटल बुकिंग हेतु गूगल से प्राप्त नंबर पर वार्ता कर रु 49575.00 की ठगी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल साइबर सेल को जाँच सौंपी गयी जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करवाया एवं प्रकरण में थाना नगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

इसी क्रम में आवेदक सजल निवासी कोतवाली नगर द्वारा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग के नाम पर 49750.00 की ठगी की शिकायत पर साइबर सेल द्वारा समस्त धनराशि वापस करायी गयी। आवेदक अभय कुमार सिंह निवासी जानकी नगर कोतवाली नगर द्वारा ओटीपी शेयर कर दिए जाने से ठगी हो जाने पर 5000.00 रूपये की वापसी वापस करायी। धोखाधड़ी की रकम मिलने पर पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा की सराहना की गयी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। कभी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च न करें, अपने बैंक पासबुक एवं कार्ड से प्राप्त करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930, अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें, किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें।