उरई(जालौन)।मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी चेतावनी के तहत आगामी 3 दिवस में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश /ओलावृष्टि होने की पूर्ण सम्भावनायें है जब कि वर्तमान में कृषकों द्वारा रबी फसलों की कटाई / मढ़ाई का कार्य किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में जिन कृषकों की फसलें कटकर खुले में रखी हुई है उन फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी जाती है। जिससे बेमौसम होने वाली बारिश / ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सके।अतः उक्त के क्रम में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत प्रधानों से अनुरोध है कि आप भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी से अधिक से अधिक कृषक भाइयों को सूचित करते हुये यह सुनिश्चित करा लें कि आगामी 3 दिवस में फसलों का सुरक्षित भण्डारण करा लें जिससे कृषक भाई फसलों की हानि से बच सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal