गोण्डा। प्राप्त विवरण के अनुसार मामला थाना कौड़िया के अंतर्गत ग्राम छिरास का है जहां के निवासी रामेश्वर प्रसाद व राजेश कुमार शुक्ला पर कई गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज होने के साथ ही मुकदमा अपराध संख्या 136 / 2022 सरकार बनाम रामेश्वर आदि मे न्यायालय एफटीसी नवीन द्वारा उपरोक दर्ज मुकदमे में आरोपित अभियुक्तों मे दो अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट जारी करते हुए पुलिस को सख्त लहजे में आदेश पारित किया था कि इन दोनों को शीघ्र धरपकड़ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, जो हो न सका। पुलिस की पकड़ से दूर अभियुक्तों से जान माल की सुरक्षा हेतु रामशरण ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार ।
वाह रे कौडिया पुलिस तेरे खेल निराले थाने से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित ग्राम छिरास के आरोपी खोजे नही मिल रहे या कुछ और मामला है–? कि थाना के नाक के नीचे रहने वाले वारंटी आरोपी पुलिस को खोजें नहीं मिल रहे यक्ष प्रश__?
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal