गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा चोरी वांछित अभियुक्त प्रदीप उर्फ वीरबहादुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त अंगद के साथ मिलकर दिनांक 30.01.2023 को जनसेवा केन्द्र विजयनगर व दिनांक 22.02.2023 को डिडिसिया खुर्द टेलीफोन टावर में चोरी की थी। जिसमें दिनांक 01.04.2023 को अभियुक्त अंगद को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।