बहराइच 16 अप्रैल। कतिपय समाचार-पत्रों के अंक दिनांक 16 अप्रैल 2023 में ‘‘नाम बढ़ाने व संशोधन के फार्म तहसील परिसर में बिखरे पडे़‘‘ ‘‘कूड़े में मिले केन्द्रीय व राज्य निर्वाचन आयोग के फार्म‘‘ ‘‘पयागपुर में कूड़े के ढेर में मिले नामांकन पत्र‘‘ तथा ‘‘कूडे़ के ढेर में मिले नाम बढ़ाने के लिए भरे फार्म‘‘ शीर्षक से प्रकाशित समाचार का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र व जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी को तत्काल मौके पर जाकर जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
उक्त के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी पयागपुर व तहसीलदार पयागपुर द्वारा संयुक्त रूप से अपनी आख्या में अवगत कराया गया कि न्यायालय उपजिलाधिकारी पयागपुर पर वर्तमान में नगर निकाय निर्वाचन वर्ष-2023 की नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रक्रिया संचालित है तथा नगर पंचायत पयागपुर के वार्डो के सदस्यों हेतु नामांकन की प्रक्रिया न्यायालय तहसीलदार पयागपुर के यहां संचालित है। आख्या में अवगत कराया गया कि 15 अप्रैल 2023 कतिपय मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा फोन पर अवगत कराया गया कि तहसील परिसर में निर्वाचन से सम्बन्धित कुछ प्रपत्र कूडे़ के ढेर में मिले है।
एसडीएम व तहसीलदार ने बताया कि फोन प्राप्त होने पर 15 अप्रैल 2023 को ही की गई जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत चुनाव से सम्बन्धित कुछ अप्रयुक्त प्रपत्र, सूची तथा विधान-सभा निर्वाचन से सम्बन्धित प्रारुप-6 (जिनका निस्तारण पूर्व में नियमानुसार किया जा चुका है) रिकार्ड रुम व मीटिंग हाल के बीच की गैलरी में ऊपर से नीचे गिर गये थे। जिसका विडियो व फोटो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मिडिया पर डाल दिया गया। जिसे बाद में समाचार पत्रां में भी प्रकाशित किया गया।
एसडीएम व तहसीलदार की जांच आख्या में अवगत कराया गया कि वर्तमान में चल रहे नगर निकाय निर्वाचन से सम्बन्धित प्रपत्र, नामांकन प्रपत्र या अन्य कोई अभिलेख बाहर न तो कहीं पर पड़े है और न ही किसी असुरिक्षत स्थान पर रखे गये है। नगर निकाय निर्वाचन से सम्बन्धित प्रपत्र गोपनीयता के साथ सुरक्षित रखे गये हैं और नगर निकाय नामांकन की कार्यवाही शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संचालित की जा रही है। अधिकारी द्वय ने यह भी बताया कि जांच के दौरान वर्तमान निर्वाचन से सम्बन्धित राज्य निर्वाचन आयोग का कोई प्रपत्र, फार्म बाहर नही पाये गये। नगर निकाय समान्य निर्वाचन-2023 से जोड़कर सोशल मिडिया व समाचार-पत्रो में प्रकाशित समाचार असत्य, भ्रामक तथ्यहीन है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी द्वारा मौके पर की गई जांच में भी प्रकाशित किये गये तथ्यों की पुष्टि नहीं हुई। जांच में पाया गया कि सभी प्रपत्र नियमानुसार तहसील प्रशासन द्वारा सुरक्षित एवं संरक्षित रखवाये गये हैं। जांच के लिए तहसील पयागपुर पहुंचे उप जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रकाशित समाचार के सम्बन्ध में पत्रकार बन्धुओं से वार्ता की गई तथा उनके पास उपलब्ध फुटेज के अवलोकन, एसडीएम की आख्या तथा तहसील स्तर पर उपलब्ध मिले प्रपत्रो के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि यह सभी प्रपत्र पुराने चुनाव एवं विधान-सभा की निर्वाचक नामावलीयों से सम्बन्धित है इनका निस्तारण हो चुका है। पंचायत निर्वाचन के प्रपत्र रिक्त है, फटे है एवं निष्प्रयोज्य है। फटे एवं अप्रयुक्त पुराने प्रपत्रों का निस्तारण एसडीएम को नियमानुसार कराने के निर्देश दे दिये गये है। स्थलीय जांच में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सन्दर्भ में प्रकाशित समाचार असत्य एवं निराधार पाये गये।