गोण्डा। रबी वर्ष-2023 में प्रति हेक्टेयर में गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर अन्तर्गत ब्लाक पण्डरीकृपाल के ग्राम सुभागपुर मेें स्वयं की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराया।
जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा। क्राप कटिंग में प्राप्त उत्पादन के आधार पर ही जनपद में गेहूं के उत्पादन का मूल्यांकन किया जाएगा तथा जिले में गेहूं की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा।
क्राप कटिंग के दौरान उपस्थित रहे जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि दो किसानों मेहीलाल और अजय कुमार के खेत में जिलाधिकारी की उपस्थिति मे क्रॉप कटिंग कराई गई है। ग्राम पंचायत सुभागपुर में फसल गेंहू का (सी. सी. ई.) फसल कटाई प्रयोग, किसान मिही लाल के खेत पर 43.3 वर्ग मीटर के मानक क्षेत्र में करवाया गया, जिसमें गेंहू का वजन 09.500 किलोग्राम आया,
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ -2022 में 21506 किसानों ने कुल रुपये 9977496.1 की धनराशि प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करवाया था, जिनमें से 9786 किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में रुपये 30829927.82 की धनराशि किसानों के खाते में डिजिक्लेम माड्यूल के सहयोग से भेजी जा चुकी है।
कृषि विभाग पंडरी कृपाल ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी, उपेंद्र कुमार, अनुराग कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र, पंकज चतुर्वेदी आदि क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही किसानों को कृषि विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि आप सब आने वाले खारीफ ऋतु में अपनी धान, और मक्का की फसल का बीमा, बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम देकर ऋणी किसान अपनी बैंक शाखा और गैरऋणी किसान नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अथवा भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल www pmfby.gov.in पर अतिंम तिथि 31 जुलाई से पहले फसल का बीमा अवश्य करा लें।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर अखिलेश, अपर संख्यकी अधिकारी येगेंद्र चौहान, जिला कृषि अधिकारी जगदीश यादव, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय,फील्ड आफीसर दीपक सैनी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल अरुण कुमार मिश्रा, वीरेस श्रीवास्तव व अन्य सहयोगी लेखपाल व ग्राम प्रधान सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal