बलरामपुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा, सपा व बसपा प्रत्याशियों सहित निर्दल प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। एक और जहां भाजपा, सपा प्रत्याशियों ने सादगी के साथ नामांकन किया तो वही दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी शाबान अली ने रोड शो कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किय। वर्तमान समय में बसपा प्रत्याशी शाबान की पत्नी नगर पालिका परिषद बलरामपुर की अध्यक्ष है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने अपना नामांकन किया। डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की छवि जिले में दानवीर के रूप में देखी जाती है। कोरोना काल में डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी वर्ग के लोगों की हर संभव सहायता की थी। जिसके बाद से जिले वासियों ने उन्हें दानवीर की उपाधि से सुशोभित किया था। नामांकन के समय डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, सदर विधायक पलटू राम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,भाजपा नेता व वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह सहित कई भाजपा के नेता मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन इशरत जमाल ने भी सोमवार को अपना नामांकन किया।
बताते चलें कि इशरत जमाल के पति स्वर्गीय जावेद हसन ने नगर पालिका बलरामपुर से लगातार तीन बार जीत हासिल की थी। वर्ष 2018 में हुए चुनाव में इशरत जमाल को बसपा प्रत्याशी ने पराजित कर उनके परिवार का विजय रथ रोक दिया था। नामांकन के समय सपा प्रत्याशी इशरत जमाल के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित फ्लावर जावे, समर जावेद व अन्य समर्थक मौजूद रहे। वहीं बसपा प्रत्याशी शाबान अली ने रोड शो कर पहले अपनी ताकत दिखाई फिर कलेक्ट्रेट बहुत कर अपना नामांकन किया।
