बहराइच 18 अप्रैल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टीयों के गठन के लिए कार्मिकों के चयन के लिए प्रथम रेण्डमाइज़ेशन का कार्य जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में सम्पन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के लिए 475-475 कार्मिकों का चयन किया गया। इसके अलावा जनपद के प्रत्येक निकाय में 01-01 पिंक मतदेय स्थल बनाया जायेगा। जिसकी मतदान कार्मिक महिलाएं होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व्यक्तराम तिवारी, डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, सहायक अभियन्ता डीआरडीए चन्द्रभान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal